सिपाही को छुट्टी कम मिलने पर पत्नी का एक्स पर पोस्ट

मेरठ, । यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल की छुट्टी को लेकर घमासान मचा हुआ है। हेड कांस्टेबल ने पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन का अवकाश मांगा था। एसएसपी ने 10 दिन की छुट्टी पास कर दी। इसी लिखापढ़ी को हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर यूपी डीजीपी और मेरठ पुलिस को पोस्ट कर दिया। लिखा है कि कप्तान साहब बताओ, 10 दिन में कैसे स्वस्थ हो जाऊंगी।


हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार चालक हैं और तैनाती पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में पीआरवी 0568 पर है। प्रवीण ने पत्नी के प्रसव और प्रसव उपरांत देखभाल के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन का उपार्जित अवकाश मांगा था। इस छुट्टी आवेदन पर उपनिरीक्षक परिवहन यूपी 112 मेरठ ने 30 दिन की छुट्टी स्वीकृत कर प्रार्थना पत्र आगे भेज दिया था। इस प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने 10 दिन की छुट्टी स्वीकृत की। हेड कांस्टेबल प्रवीण की पत्नी दीपा कोहली की ओर से इस छुट्टी के आवेदन पत्र को एक्स पर अपने अकाउंट से अपलोड किया गया है।


लिखा है कि ‘श्रीमान एसएसपी मेरठ मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद। श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं।’