लखनऊ। जीएसटी वसूली में लगे पुलिस कर्मियों को राजकीय अवकाश के साथ दूसरे शनिवार व रविवार की छुट्टी का उपयोग न कर पाने के एवज में एक माह का मानदेय दिया जाएगा। अपर आयुक्त पुलिस राज्यकर प्रकाश स्वरूप पांडेय ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्यकर विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन पुलिस कर्मियों को उनके विभाग द्वारा मानदेय तो नहीं दिया गया है।
वहां से न मिलने की स्थिति में ही इसे दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने कहा... शादी के बाद गैर पुरुष से अश्लील चैटिंग करना पति के प्रति क्रूरता
ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप