लखनऊ। एडेड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन होंगे। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने विधान परिषद में दी। शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को कार्य स्थगन के तहत यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादले ऑफलाइन होते हैं और दोनों ही विद्यालयों के प्रबंधकों से एनओसी लेनी होती है।
ये भी पढ़ें - यूपी के 91 हजार शिक्षक वेतनमान न मिलने से परेशान: ऑनलाइन है व्यवस्था, फिर भी दफ्तरों के काट रहे चक्कर
ये भी पढ़ें - देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए नया नियम: CTET परीक्षा पास किए बिना पढ़ाने पर प्रतिबंध
इस एनओसी के कारण शिक्षकों का शोषण हो रहा है। बिना लेनदेन के एनओसी नहीं मिलती। गुलाब देवी ने कहा कि अधिनियम में एनओसी की व्यवस्था है। राजकीय शिक्षकों से इनकी सेवा शर्तें अलग हैं। ऑनलाइन तबादलों के लिए नियमावली में 2023 में प्रावधान कर दिया गा है। जल्द ही नई नीति जारी करके इस बाबत कार्यवाही की जाएगी।