अगले महीने से भर्तियों का पिटारा खोलेगा एसएससी

प्रयागराज। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में ग्रुप सी, ग्रुप डी और लोअर डिविजन क्लर्क की भर्ती करने वाला कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अगले महीने से भर्तियों का पिटारा खोलने जा रहा है। ऐसे में 10वीं पास से लेकर स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का बड़ा मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालय में बच्चे ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल, बीएसए ने कहा- होगी जांच

ये भी पढ़ें - UP: बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, निजी स्कूलों की शुल्क प्रतिपूर्ति में वृद्धि का कोई विचार नहीं

सबसे पहले 16 अप्रैल को सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तावित है। इसमें 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई अराजपत्रित पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक लिए जाएंगे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून या जुलाई में संभावित है।