बहराइच, । फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के शैक्षिक उन्नयन संग नए सत्र के दौरान समय से व पूरे पोशाक में बच्चों को स्कूल भेजने व अभिभावकों को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई।
बीईओ राकेश कुमार ने कहा कि 205 विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्य व अध्यक्षों को शासन की मंशा के मुताबिक सहयोग के बारे में बताया
गया। संदर्भदाता एसके चौबे, अरुण पांडेय व राम प्रहलाद वर्मा ने बाल अधिकार एंव उनका का संरक्षण,
निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 व 2011 विद्यालय प्रबंध समिति संरचना गठन कार्य एंव दायित्व विद्यालय विकास योजना शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों यूडायस, समग्र शिक्षा का सोशल आडिट, बालिका शिक्षा एंव प्री प्राइमरी शिक्षा, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका कार्य एंव दायित्व, एमडीएम, बालश्रम, बालविवाह रोकथाम, बच्चों की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर उनके दायित्वों के बारे में जानकारी साझा किया गया।