आज मनाई जाएगी ईद,योगी ने बधाई दी

लखनऊ। ईद मुबारक का चांद रविवार को लखनऊ में देखा गया। सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। 

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई


लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है।


खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।वहीं, प्रमोद तिवारी सांसद उप नेता राज्यसभा एवं आराधना मिश्रा मोना नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल उत्तर प्रदेश ने ‘ईद’ के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों खासतौर पर मुसलमान भाइयों को दिली मुबारकबाद दी है। रमजान के मुकद्दस महीने के बाद ईद ढेर सारी खुशियां, आपसी भाईचारा और कौमी एकता का संदेश लेकर आती है।


हमारे मुल्क के लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण सदैव बना रहे तथा चारों तरफ खुशियां ही खुशियां हों। उन्होंने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की है।


मायावती ने भी दी बधाई

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों खासकर भारतीय मुसलमानों और उनके परिजनों को ईद की दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग पूरे आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द, संयम व सहनशीलता की परंपरा को बनाए रखने में जरूर पूरा योगदान दें। देश में समतामूलक विकास संभव हो और सभी देशवासियों का जीवन खुशहाल होने की कामना की है।