लखनऊ। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शिक्षिकाओं व महिला कर्मचारियों की भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों के लिए आवेदन मांगे हैं।
कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षिकाओं के छह पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा महिला कर्मचारियों के 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।
फॉर्म वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन डाक से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक की उम्र एक अप्रैल को न्यूनतम 25 व अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। सेवा की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी।
पदों के लिए योग्यता
विज्ञान विषय की शिक्षिका बनने के लिए बीएसएसी व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी, बीएड या उसके समकक्ष एलटी होना अनिवार्य है। यही योग्यता गणित विषय के लिए है। सामाजिक विषय के लिए इतिहास, भूगोल या नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि जरूरी है। इसके साथ बीएड व उच्च स्तर की टीईटी होना जरूरी है। शारीरिक शिक्षा में बीपीएड, सीपीएड, डीपीएड के साथ टीईटी जरूरी नहीं है। मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, महिला चौकीदार, चपरासी व केयरटेकर के लिए कक्षा आठ पास होना चाहिए।
In english
Lucknow: Recruitment of female teachers and women staff will take place in the Kasturba Gandhi Residential Girls’ Schools (KGBV) in the district. The Basic Education Department has invited applications for schools from classes 6 to 8 and classes 9 to 12.
For schools from classes 6 to 8, recruitment will be conducted for six teaching posts. Additionally, 19 posts for female staff will be filled. Interested candidates can submit their applications by 5:00 PM on April 30.
The application form is available on the website www.lucknow.nic.in. Applications will be accepted via post. The applicant’s age as of April 1 should be a minimum of 25 years and a maximum of 45 years. The maximum age for service will be 60 years.
Qualifications for the Posts:
To become a science subject teacher, a B.Sc., TET at the upper primary level, B.Ed., or an equivalent LT qualification is mandatory. The same qualifications apply for mathematics. For social studies, a graduate degree in any one of the subjects—history, geography, or civics—is required, along with a B.Ed. and TET at the higher level. For physical education, a B.P.Ed., C.P.Ed., or D.P.Ed. is required, and TET is not necessary. For the posts of head cook, assistant cook, female watchman, peon, and caretaker, passing class 8 is sufficient.