ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत होगा और उन पर फूल भी बरसाए जाएंगे। ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश को प्रभावी बनाने में शिक्षा विभाग तैयारी में लग गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी विद्यालयों में आयोजन की तैयारी करने का निर्देश जारी किया है।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र में शैक्षिक सत्र 2025-26 अधिकाधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। विशेषकर ऐसे स्कूलों में जहां पिछले सत्र में नामांकन कम रहा है। वहां सभी शिक्षकों से बच्चों का नामांकन करने को कहा गया है। इसी के साथ विद्यालयों के प्रति बच्चों में लगाव पैदा हो, नए सत्र पर विद्यालयों को फूल, पत्तियों, गुब्बारों व व पेड़-पौधों की झंडियां के जरिए सजाने का निर्देश दिया गया। आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी।
पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का शिक्षक गेट पर ही तिलक लगाकर व फूल बरसाकर स्वागत करेंगे। साथ ही एक अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन प्रत्येक विद्यालयों में मिड-डे मील में हलवा व खीर बनाकर बच्चों को परोसा जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिले में संचालित सभी 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालयों में दो चरण में स्कूल चलो अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। पहले चरण में एक से 15 अप्रैल तक तो दूसरे चरण में एक से 15 जुलाई तक अभियान चलेगा। कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से आए निर्देश के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जा चुका है।