प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शुक्रवार को एक्स पर अभियान चलाया। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक छात्रों ने एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया। छात्रों का कहना है कि प्राथमिक में लगभग एक लाख से अधिक, एडेड माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी/पीजीटी के 34,500 तथा जीआईसी एलटी के लगभग 10 हजार पद रिक्त हैं।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों के 1.20 लाख पद खाली, भर्ती के आसार नहीं: प्रश्न के जवाब में विधानसभा में मंत्री ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें - एआरपी चयन के लिए आवेदन अब पांच तक