कैसे बने रिपोर्ट कार्ड, नेटवर्क में अटका पोर्टल

 

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन अंक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाने में शिक्षकों को दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि प्रेरणा पोर्टल खुलने में दिक्कत आ रही है। अगर पोर्टल की स्थिति इसी तरह रही, तो परीक्षाफल समय से मिलने में बड़ी दिक्कत आ सकती है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च को शुरू हो गईं थी। 




परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। फिर विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा और एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। पहली बार परिषदीय स्कूलों के छात्रों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा, जिसमें शिक्षक द्वारा उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा। 


त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आनलाइन अंक समग्र रिपोर्ट कार्ड पर पहले ही विद्यालय चढ़ा चुके हैं। अब वार्षिक परीक्षा के अंक चढ़ाने में कठिनाई आ रही है। विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद शिक्षकों ने कापियों का मूल्यांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक चढ़ाने की कोशिश की, तो वह नहीं खुला। जिसके बाद शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा पोर्टल न खुलने की शिकायत की। वहीं दूसरी ओर अब शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। समग्र रिपोर्ट कार्ड में शैक्षिक, मानसिक व शारीरिक विकास की गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।