आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया में आठ तक दें आपत्ति'

श्रावस्ती :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयन के लिए पोर्टल पर आवेदन लिए गए थे। 18 व 28 फरवरी को प्रथम तथा द्वितीय वरीयता वाले अभ्यर्थियों को अभिलेखों के साथ सत्यापन के लिए कलेक्ट्रेट बुलाया गया था। इसमें आपत्ति देने के लिए आठ मार्च तक का समय तय किया गया है।


ये भी पढ़ें - वेतन को बनी कमेटी में विपक्ष के लोग भी होंगे

ये भी पढ़ें - डीआईओएस के खिलाफ जांच रिपोर्ट 5 अप्रैल को देगा शासन



जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके दास ने बताया कि चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो आठ मार्च को शाम पांच बजे तक


विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं।


आठ को भी कार्यालय खुला रहेगा। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया के संबंध में कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।


पूर्व में डीएम, सीडीओ, डीपीओ व आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज करा चुके हैं तो उन पर कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोगों को पुनः शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं है।