यूपी बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए पांच फर्जी विद्यार्थी


प्रयागराज,  बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को सूबे से पांच छद्म (फर्जी) विद्यार्थी पकड़े गए। इसमें देवरिया और कन्नौज के दो-दो और फर्रूखाबाद का एक विद्यार्थी है। यूपी बोर्ड की ओर से पांचों फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ व दो अन्य मामलों में कुल सात एफआईआर दर्ज कराई गई। यूपी बोर्ड की ओर से अब कुल 21 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, 181675 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।



यूपी बोर्ड की शनिवार को सुबह 8.30 से 11.45 बजे की पहली पाली व अपराह्न दो से शाम 5.15 बजे की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 24,54,536 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 22,72,861 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,81,675 ने परीक्षा छोड़ दी।

ये भी पढ़ें - खाते से कम रकम निकालने वालों को भी नोटिस

ये भी पढ़ें - एआई का प्रयोग कर शिक्षण को रुचिकर बनाएं शिक्षक

ये भी पढ़ें - सदन में सपा ने कहा- यूपी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, नियमित भर्ती नहीं हो रही है,आउटसोर्सिंग के जरिए काम चलाया जा रहा


पहली पाली में हुई हाईस्कूल की गणित व इंटरमीडिएट की व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए पंजीकृत 20,07,180 परीक्षार्थियों में से 18,52,425 उपस्थित रहे और 1,54,755 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में आयोजित हाईस्कूल के विषय ऑटोमोबाइल व इंटरमीडिएट के विषय नागरिक शास्त्रत्त् की परीक्षा के लिए कुल 4,47,356 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4,20,436 परीक्षार्थी उपस्थित व 26,920 अनुपस्थित रहे।