युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण मिलेगा: योगी

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि युवा ने जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, उसे उसी क्षेत्र में बैंकों से कर्ज मुहैया कराएं। बैंक में लोन के लिए आवेदन से पहले आवेदकों की स्क्रीनिंग की जाए। राज्य सरकार इन युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग और तकनीक से जोड़ने का कार्य भी करेगी। इस योजना में महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को भी जोड़ा जाए।


ये भी पढ़ें - हाईस्कूलों को अपग्रेड करना होगा आसान

ये भी पढ़ें - उच्च शिक्षा मंत्री को सदन में खेद जताना पड़ा

ये भी पढ़ें - शिक्षकों के तबादलों के बारे में निर्णय एक माह में

मुख्यमंत्री ने शनिवार को ऋण जमानुपात (सीडी रेशियो),‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की समीक्षा की। बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स कमेटी से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीडी रेशियो 67 से 70 तक करने का लक्ष्य लेकर प्रयास करना चाहिए। कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा बाजार है। यह अभियान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और रोजगार बढ़ाने में सहायक होगा। हमारे युवाओं के पास विजन, इनोवेशन के साथ बढ़ने का सामर्थ्य है। बैंकों के सहयोग से सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के जरिए युवाओं को पूंजी मुहैया करा रही है। अभियान से जुड़ने वाले युवाओं का प्रशिक्षण भी कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं की असीमित क्षमता को गति देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत 24 जनवरी 2025 (यूपी दिवस) को की गई थी।


इसके तहत एक वर्ष में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त एक लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। इससे उत्पाद सेवा क्षेत्र में एक लाख नई इकाइयां स्थापित होंगी। प्रथम चरण में पांच लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज मिल रहा है। 9013 युवाओं को 348 करोड़ के कर्ज दिए जा चुके हैं।