लखनऊ। प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों व पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों के लिए बाल मैत्री फर्नीचर खरीदे जाने हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से तकनीकी विशेषज्ञों के सैंपल जांच के बाद ही फर्नीचर लिए जाएं। इसके लिए संशोधित आदेश जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग को 18626 को-लोकेटेड
आंगनबाड़ी केंद्रों व 455 पीएमश्री विद्यालयों के लिए ये फर्नीचर खरीदना है। इसके लिए शासन ने निर्देश दिया है कि निविदा में निविदादाताओं को तकनीकी निविदा अपलोड करते समय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलीटेक्निक या आईटीआई के विशेषज्ञों से सैंपल टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना
जरूरी होगा। इसी आधार पर निविदादाताओं का तकनीकी मूल्यांकन होगा। इसमें खरा उतरने पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। एल वन निविदादाता को आपूर्ति से पहले फर्नीचर का सैंपल संबंधित बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद अगर व इसके अनुसार सामान की आपूर्ति नहीं करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि निविदा समिति
जरूरत के अनुसार सामग्री के मानकों व गुणवत्ता का सत्यापन किसी भी विशेषज्ञ संस्था से करा सकती है। मानक व गुणवत्ता जांच का व्यय आपूर्तिकर्ता वहन करेगा। समिति की रिपोर्ट भी बीएसए को सुरक्षित रखना होगा। ताकि जरूरत पर मुख्यालय स्तर से इसका कभी भी परीक्षण किया जा सके। उन्होंने इस निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए फर्नीचर की खरीद प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। ब्यूरो