कर्मचारियों संग शालीनता से करें व्यवहार

 

कर्मचारियों संग शालीनता से करें व्यवहार, हाईकोर्ट के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने जारी की एडवाइजरी


प्रयागराज। पुलिस आयुक्त ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि हाईकोर्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मी शालीनता से व्यवहार करें। हाईकोर्ट कर्मियों के मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया है। एडवाइजरी समस्त कोतवालियों, थानों और पुलिस चौकियों को भेजा गया है।



उच्च न्यायालय कर्मचारी

अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा से मिला। संघ ने सहायक समीक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के साथ धूमनगंज पुलिस थाने की नीवां पुलिस चौकी में किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत की।


पुलिस आयुक्त ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही एक एडवाइजरी जारी की।


संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह ने कहा कि उक्त घटना से उच्च न्यायालय के कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश है। इस तरह का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयानंद द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश यादव, सहायक सचिव अंकुर, कोषाध्यक्ष प्रकर्ष मालवीय एवं खेल सचिव श्री जुनैद अहमद व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।