प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जिले में 2832 परिषदीय विद्यालय स्कूल संचालित हैं। इसमें 43 विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत चयनित किया गया है। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पहली त्रैमासिक पत्रिका प्रयाग प्रज्ञा प्रकाशित होगी।
सभी पंजीकृत बच्चों को पत्रिका निशुल्क दी जाएगी। पत्रिका प्रकाशित करने के लिए बीआरसी सदर में संबंधित प्रधानाध्यापकों आदि की बैठक हुई थी। पत्रिका में पीएमश्री के तहत 43 विद्यालयों के बच्चों के लेख प्रकाशित शामिल हैं। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को पत्रिका दी जल्द दी जाएगी।
लेखन के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने विचारों को
व्यवस्थित और संगठित कर सकते हैं। पत्रिकाओं में उपलब्ध सामग्री की सुलभता और विविधता न केवल सीखने के अनुभव को समृद्ध करती है बल्कि संज्ञानात्मक, भावनात्मक, सामाजिक विकास व समग्र विकास को भी समर्थन देती है।
बच्चों को आजीवन सीखने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। 64 पेज की पत्रिका के संपादक मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप, सचिव डॉ. प्रसून कुमार सिंह, सदस्य वीरेंद्र कनौजिया, सुनील कुमार तिवारी आदि है।
हर तीन महीने में बच्चों के सर्वश्रेष्ठ लेख, कहानी, ड्राइंग, कविता आदि का चयन कर प्रकाशित किया जाएगा