प्रतापगढ़, । परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा किस तरह से कराई जा रही है, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो देखकर लगाया जा सकता है। वीडियो में बच्चे उत्तर पुस्तिका लिखने में व्यस्त हैं और शिक्षक कुर्सी पर सोते दिख रहे हैं। मामले में बीईओ मानधाता ने जांच शुरू कर दी है।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई है। विकास खंड मानधाता में तैनात शिक्षक मो. नसीम भी सोमवार को विद्यालय पहुंचे और बच्चों को प्रश्न व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दिया। बच्चे उत्तर लिखने में व्यस्त हो गए तो शिक्षक नसीम कुर्सी पर खर्राटे लेने लगे। इस बीच किसी अभिभावक ने खिड़की के पास खड़े होकर वीडियो बनाया और वाट्सएप ग्रुपों पर वायरल कर दिया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो वायरल होने की जानकारी शिक्षक को हुई तो वह बहाने बताकर पल्ला झाड़ने लगे। शिक्षक नसीम ने बताया कि सोमवार को उनकी तबीयत खराब थी, दवा खाकर कुर्सी पर सो गए थे। इसकी सूचना उन्होंने अपने बीईओ को वाट्सएप पर दी थी। जबकि बीईओ प्रभाकर यादव का कहना है कि उन्हें वीडियो वायरल होने की जानकारी मंगलवार को हुई, वह बुधवार को व्यस्तता के कारण विद्यालय नहीं जा सके। गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित करने की बात कही।
प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह में बच्चों की वार्षिक परीक्षा के दौरान सोते रहे शिक्षक।
■ अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल
मानधाता के प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह का हाल