कन्या प्राईमरी स्कूल में ख़ूनी संघर्ष: प्रधानाध्यापक पर शिक्षिका ने चाकू से किया हमला
👉हरदोई: जिले के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षिकाओं के बीच ख़ूनी संघर्ष हो गया। घटना के 03 दिन बाद भी आरोपी शिक्षिका पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, हमले में चाकू से घायल हुई इंचार्ज प्रधानाध्यापक न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन के सभी दरवाजे खटखटाए पर उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
👉मामला विकास खंड #टड़ियावा के कन्या प्राथमिक विद्यालय भैंसरी का है, जहाँ मेज पर पैर रखकर बैठी शिक्षिका सविता अम्बेडकर को टोकना प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि रावत को भारी पड़ गया। दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर सहायक अध्यापिका ने चाकू से प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गई। डीएम, एसपी, बीएसए व थाना टड़ियावां में दिए गए प्रार्थना पत्र में रश्मि रावत ने बताया कि चार मार्च को विद्यालय में एआरपी के निरीक्षण पर आने की सूचना मिली थी, जिस पर वह विद्यालयों में सुपरविजन कर रही थी। इस दौरान वह सहायक अध्यापिका सविता अंबेडकर के कक्ष में गईं, तो वह सामने मेज पर पैर रखे हुए बैठी थी, जिस पर उसने उनको बताया कि निरीक्षण होने वाला वह सही से बैठ जाएं। इस बात पर वह मारपीट पर अमादा हो गई और पूरे शरीर पर चाकू से प्रहार कर जख़्मी कर दिया।
👉टड़ियावा पुलिस ने घायल प्रधानाध्यापक का मेडिकल कराया है, मामले में जाँच किए जाने की बात कही है। बीएसए ने बीइओ सुरसा को जांच अधिकारी नामित करते हुए तीन दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं हादसे में घायल शिक्षिका रश्मि रावत डरी सहमी है, उसने तीन दिन बाद भी मामले में कोई कार्यवाही न होने पर आरोपी शिक्षिका सविता अम्बेडकर से अपनी जान को खतरा बताया है।