निरीक्षण में बंद मिले सात विद्यालय, पूरा स्टाफ तलब

 बलिया, । खण्ड शिक्षा अधिकारी और चिकित्साधिकारी की जांच में सात परिषदीय विद्यालय बंद मिले हैं। बीएसए ने इन स्कूलों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को एक मार्च को शाम तीन बजे साक्ष्य के साथ तलब किया है। बीएसए ने बताया कि 30 जनवरी को शिक्षा क्षेत्र सीयर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसपार बहोरवा सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में बंद मिला था। इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) की जांच में पांच फरवरी को शिक्षा क्षेत्र गड़वार का प्राथमिक विद्यालय मिठवार नम्बर एक, शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्राथमिक विद्यालय कपूरी तथा प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर बंद मिला।

ये भी पढ़ें - छात्रवृत्ति परीक्षा में 14493 मेधावी सफल

ये भी पढ़ें - बीएड को शिक्षक नियुक्त किया, फिर बाबू बना दिया


इसके अलावा चिकित्साधिकारी की जांच में तीन फरवरी को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्रावि भगवानपुर तथा पांच फरवरी को प्रावि नोनिया के डेरा का ताला लटका मिला। तीन फरवरी को ही खंड शिक्षा अधिकारी रेवती के निरीक्षण में कन्या प्रावि रेवती नम्बर-दो बंद मिला।



बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय का स्कूल सम्य में बंद पाया जाना, वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य सभी कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों-निर्देशों की अवहलेना तथा दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही है। इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि प्राविधान के तहत अनुपस्थिति तिथि का वेतन/ मानदेय कटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। सूची में शामिल ऐसे विद्यालय जो दो या उससे अधिक बार बंद पाये गये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सप्ताह के भीतर आख्या भी मांगी है।

ये भी पढ़ें - माता उन्मुखीकरण जून 2024 से फरवरी 2025 तक

ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा मंत्री ने बजट सत्र के दौरान शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी चर्चा सुनिश्चित करने हेतु आज विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों और नवाचारों की गहन समीक्षा की