किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद नहीं करेगी सरकार, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री


लखनऊ :विधानसभा में मंगलवार को प्रश्न प्रहर में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रत्येक विद्यालय में दो टैबलेट और स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें - चुनौतियों से जूझ रहे गुरुजन, बढ़ाए जाएं संसाधन

ये भी पढ़ें - अवैतनिक अवकाश के सहारे नौकरी चला रहे शिक्षामित्रों पर 15 दिनों के भीतर नोटिस जारी कर कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में


वह परिषदीय विद्यालयों को लेकर सपा सदस्य डा. रागिनी के सवाल का जवाब दे रहे थे। सपा सदस्य ने प्रश्न किया था कि क्या परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा पाने का अधिकार है? क्या इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है? सरकार कितने परिषदीय विद्यालयो को बंद करना चाहती है? प्रश्न के जवाब में संदीप सिंह ने कहा कि 1.65 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। विद्यालयों में डिजिटल कंटेट की व्यवस्था की जा रही है। पुस्तकों में क्यूआर कोड दिए गए हैं। सभी विद्यालयों में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ाई जा रही है।


ये भी पढ़ें - यूपी के 91 हजार शिक्षक वेतनमान न मिलने से परेशान: ऑनलाइन है व्यवस्था, फिर भी दफ्तरों के काट रहे चक्कर

ये भी पढ़ें - देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए नया नियम: CTET परीक्षा पास किए बिना पढ़ाने पर प्रतिबंध