वसूली और लापरवाही पर BEO को आरोप पत्र

हरदोई-वसूली और लापरवाही पर बेहन्दर के beo को आरोप पत्र

हरदोई। परिषदीय शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों की लापरवाही खुलने लगी है। बीआरसी (ब्लाक रिसोर्स सेंटर) बेहंदर पर कर्मचारियों की ओर से वसूली और लापरवाही पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बेहंदर के बीईओ को आरोप पत्र दिया है।


ये भी पढ़ें - 200 रूपये से भी कम में बेस्ट हैं ये Jio, Airtel, Vi और BSNL के 12 प्लान: 70 दिन की वैधता और ढेर सारे फायदे भी, जानिए

ये भी पढ़ें - UP Birth Certificate : यूपी जन्म प्रमाण पत्र अपडेट: नई समय सीमा और संशोधित नियम – जानें महत्वपूर्ण बातें व बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन प्रक्रिया

सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि जवाब न आने और संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।


बीएसए ने बेहंदर के बीईओ रतन लाल को दिए आरोप पत्र में कहा है कि बीआरसी पर तैनात कर्मचारियों

की ओर से काम के बदले में वसूली की जाती है। लिपिक ज्ञानेंद्र वर्मा को फार्म 24 क्यू न देने पर निलंबित भी किया गया है। शिक्षकों की उपस्थिति में मनमानी की जा रही है। जिसकी पुष्टि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में भी हुई।


मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों की संख्या अधिक दर्शायी जा रही है। मनमाने ढंग से सहायक अध्यापक उमेश कुमार को उच्च प्राथमिक विद्यालय माडर में संबद्ध किया गया था। (