शिक्षक-कर्मचारियों को 30 से पहले मिले वेतन

 


लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर 31 मार्च से पहले प्रदेश के शिक्षकों-कर्मचारियों को वेतन दिए जाने की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। वहीं 31 मार्च या एक अप्रैल को ईद का त्योहार भी पड़ रहा है।



संगठन के प्रान्तीय सचिव दिलीप चौहान ने कहा दोनों ही त्योहार हिंदू व मुस्लिम समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में प्रदेश के लाखों शिक्षक-कर्मचारियों को मार्च का वेतन इसी सप्ताह देने के लिए आदेश किया जाए। उन्होंने यह भी बताया है कि पूर्व में परिषदीय विद्यालयों में जुमा, अलविदा का अवकाश होता रहा है।