स्कूल में हुई शर्मसार करने वाली हरकत, 30 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर छात्रा को निर्वस्त्र कर ली तलाशी

 यूपी के अमेठी जिले के बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में गायब पैसे की तलाश करने के दौरान छात्रा के कपड़े उतारने और जातिसूचक गाली देकर अपमानित करने का मामला उजागर हुआ है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। छात्रा की मां ने शनिवार को मामले की शिकायत की तो हड़कंप मच गया। जिम्मेदार कार्रवाई करने के बजाए लीपापोती कर मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं।





छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। 27 मार्च को वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी छात्रा के 30 रुपये गायब होने पर शिक्षिका ने बेटी को प्रताड़ित किया। आरोप है कि शिक्षिका ने पहले बेटी के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली, बाद में पैसे नहीं मिले तो जातिसूचक गाली देकर धमकी देते हुए अपमानित किया। शिक्षिका की प्रताड़ना व धमकी के बाद बेटी डरी सहमी है। दो दिन बाद किसी तरह बेटी को समझाया-बुझाया तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी। शिक्षा के मंदिर में बेटी का अपमान होने के बाद शनिवार को पीड़ित छात्रा की मां ने मामले की शिकायत पुलिस व शिक्षा विभाग से की है।




आरोप निराधार: शिक्षिका

आरोपी शिक्षिका ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। 27 मार्च को एक छात्रा के 30 रुपये खो गए थे। शिकायत के बाद उसी छात्रा ने तलाशी ली थी। कपड़े उतरवाने व गाली-गलौज करने का आरोप गलत है। बदनाम करने की नीयत से उन पर आरोप लगाया जा रहा है।

शनिवार सुबह मिली मामले की शिकायत

इंस्पेक्टर श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले की शिकायत शनिवार सुबह मिली थी। मामले की जांच करवाई गई। जांच में शिक्षिका पर लगे आरोप गलत मिले हैं। सिर्फ सह छात्रा की ओर से पैसा गायब होने पर तलाशी करने का मामला सामने आया है। जाति सूचक गाली देने व अन्य आरोप बच्चों के बयान में गलत मिला है। पूरे मामले की रिपोर्ट से पीड़ित परिवार को भी अवगत करा दिया गया है।


समिति बनाकर होगी पूरे मामले की जांच

उपशिक्षा अधिकारी राकेश सचान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में शनिवार को आया है। मामला छात्रा से जुड़ा होने के कारण महिला अफसर की मौजूदगी में ही जांच होनी संभव है। ऐसे में पूरे मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेजते हुए समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है। समिति गठित होते ही पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। जांच के बाद प्रकाश में आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।