लखनऊ, पुलिस महकमे और कारागार विभाग में 28,138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों, आरक्षी के 19220 और बंदीरक्षकों के 2833 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अप्रैल-मई में आवेदन के लिए रिक्तियां निकालेगा।
4543 पद सब इंस्पेक्टर के: पुलिस भर्ती बोर्ड ने पिछले साल ही 60244 पदों पर आरक्षियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका अंतिम परिणाम इसी महीने आया था। अब इन रिक्रूटों की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टर के 4543 पदों का अधियाचन मिला है।
इसमें सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 4242 पद, सब इंस्पेक्टर महिला पीएसी के 106 पद (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ), प्लाटून कमाण्डर/सब इंस्पेक्टर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर/एसआई के 60 पद शामिल हैं।
आरक्षी के 19220 पद: डीजीपी मुख्यालय से आरक्षी पद पर सीधी भर्ती के लिए 19220 पद का अधियाचन भेजा गया। इसमें आरक्षी पीएसी के 9837 पद, आरक्षी यूपी विशेष सुरक्षा बल में 1341 पद, आरक्षी पीएसी महिला बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ महिला बटालियन में 2282 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्रत्त् पुलिस के 2444 पद, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद हैं। आवेदन के लिए बोर्ड अप्रैल में विज्ञापन निकालेगा। इस संबंध में हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर भी समय-समय पर दी जाएगी।
बंदी रक्षक के 2833 पद: कारागार मुख्यालय बंदी रक्षक (जेल वार्डर) के 2833 पदों पर नियुक्तियां करेगा। साथ ही रेडियो सहायक परिचालक के 44 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1153 पदों पर भर्ती अप्रैल-मई में होगी।
● 19220 पद आरक्षी
● 2833 पद बंदी रक्षक
● 1153 पद कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के लिए
वेबसाइट पर मिलेगा ब्योरा
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक इन भर्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक लोगों से अपील है कि वह बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) देखते रहें।
इनकी भर्ती होगी
● 4242 पद नागरिक पुलिस
● 106 पद सब इंस्पेक्टर महिला पीएसी
● 135 पद प्लाटून कमाण्डर/सब इंस्पेक्टर
● 60 पद विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर/एसआई
in english:
Lucknow: 28,138 Vacancies to be Filled in Police and Prisons Department
The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB) will soon begin the recruitment process for 28,138 posts in the police and prisons departments. This includes:
4,543 Sub-Inspector (SI) posts
19,220 Constable posts
2,833 Jail Warder (Bandee Rakshak) posts
The board is expected to release the official notification for applications in April-May 2024.
Key Recruitment Details:
4,543 Sub-Inspector Posts
The UPPBPB has received requisitions from the DGP headquarters for:
4,242 posts – Sub-Inspector (Civil Police)
106 posts – Sub-Inspector (Women PAC – Bareilly, Gorakhpur, Lucknow)
135 posts – Platoon Commander/Sub-Inspector
60 posts – Platoon Commander/SI (Special Security Force)
19,220 Constable Posts
The constable recruitment will cover:
9,837 posts – Constable (PAC)
1,341 posts – Constable (UP Special Security Force)
2,282 posts – Constable (Women PAC – Bareilly, Gorakhpur, Lucknow battalions)
3,245 posts – Constable (Civil Police)
2,444 posts – Constable (PAC/Armed Police)
71 posts – Constable (Mounted Police)
2,833 Jail Warder Posts
The Prisons Headquarters will recruit 2,833 Jail Warders (Bandee Rakshak). Additionally, 44 Radio Assistant Operators and 1,153 Computer Operator Grade-A vacancies will also be filled.
Application Process
Notifications will be released in April 2024.
All updates will be available on the UPPBPB website (uppbpb.gov.in).
This massive recruitment drive aims to strengthen law enforcement and prison administration in Uttar Pradesh. Candidates are advised to stay updated for official announcements.