लखनऊ। प्रदेश सरकार 250 परिषदीय कंपोजिट (कक्षा एक से आठ तक) विद्यालयों को उच्चीकृत करेगी। जिला स्तर से लिए गए प्रस्ताव के बाद पहले चरण में 56 विद्यालयों को उच्चीकृत किया जाएगा। इसके लिए 9.42 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है।
शासन की ओर से जारी बजट के अनुसार लखनऊ के सात, सीतापुर के तीन, कानपुर नगर के 12, कानपुर देहात का एक, कन्नौज के सात, फर्रुखाबाद के पांच, औरैया के नौ, संतकबीरनगर के पांच, बस्ती के दो, लखीमपुर खीरी के पांच विद्यालय चयनित किए गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह के अनुसार इस बजट से इन विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास रूम, मिड-डे-मील सेड, लैब, गार्ड रूम आदि का निर्माण कराया जाएगा। ब्यूरो