बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आनलाइन आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ी

 

झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयोजन आयोजित हो रही राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अभी तक आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ मार्च तक तय थी। अब अभ्यर्थी 25 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साथ ही एक अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। 15 फरवरी से शुरू हुई आनलाइन प्रक्रिया में अभी तक 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 94 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरने के साथ शुल्क जमा करा दिया है।


ये भी पढ़ें - सत्र 2018-19 में अंग्रेजी माध्यम से चयनित विद्यालयों को पुनः हिंदी मीडियम किए जाने के सम्बन्ध में

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों के टाइम एंड मोशन के तहत एवं RTE नियमानुसार समय परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र

ये भी पढ़ें - NCTE counter affidavit ~ राज्य सरकार या केंद्र सरकार किसी को छूट नही है NCTE द्वारा बनाए गए minimum qualifications में छूट देने की तो आज ये NCTE ने साफ़ कर दिया है।

प्रदेश के सभी 22 विश्वविद्यालय व संबद्ध 2300 कालेजों में संचालित दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। बीएड के आनलाइन आवेदन के साथ सामान्य, पिछड़ा वर्ग व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 1400 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 700 रुपये शुल्क आनलाइन जमा करना होगा। इसमें ई-चालान के साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड से आनलाइन भुगतान किया जा सकता है। राज्य नोडल आफिसर कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। परीक्षा या आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0510-2441144, मोबाइल फोन नंबर 9151019697 व 9151019698 पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी शिक्षा संस्थान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुनील त्रिवेदी के मोबाइल फोन नंबर 9151019695 पर भी संपर्क किया जा सकता है।