प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से

 प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। समय सारणी के अनुसार परीक्षा मात्र पांच दिन की होगी जो दोनों पालियों में 28 मार्च तक लगातार आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। 


ये भी पढ़ें - 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अध्यापक को विजलेंस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - चयन वेतनमान स्वीकृति आदेश

इसके तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो से कक्षा पांच तक की बार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक होगी। कक्षा दो एवं कक्षा तीन में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत तथा कक्षा चार एवं कक्षा पांच में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रखा जाएगा। वहीं कक्षा छह से 8 की वार्षिक परीक्षा लिखित होगी। साथ ही तीनों कक्षाओं की लिखित वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित होंगे। प्रश्न पत्र को 50 अंकों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 10X01 अंक), अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 10X01 अंक), लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अक (कुल प्रश्न 04x05 अंक) एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक (कुल प्रश्न 02x05 अंक) के होंगे।



मुल्यांकन का कार्य परीक्षा के साथ-साथ ही किया जाएगा तथा मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल घाषित किया जाएगा, जिसमें विषयवार अंक अंकित करते हुए परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। परीक्षाफल के आधार पर रिपार्ट कार्ड बना कर छात्र-छात्राओं को 29 मार्च 2025 को वितरित किया जाएगा। शिक्षकों ने इस समय सारणी का विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि यह समय सारणी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा और परिणाम दोनों का मखौल उड़ाना है। प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन मार्कशीट पर नंबर भरना, फिर प्रिंट आउट निकाल कर बच्चों को दिया जाना है। यह कार्य परीक्षा अवधि में किया जाना संभव नहीं है। परीक्षा अवधि और परिणाम के मध्य कॉपी चेक कर रिजल्ट फीड करने के लिए कम से कम 3 दिन का गैप अति आवश्यक है। परीक्षा अवधि में ब्लॉक स्तर पर कॉपी चेक किया जाना संभव नही है