शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।

 

_शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।_


विषयः- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्र संख्याः बे०शि०प०/15845-925/2024-25, दिनांक 30.12.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)- बेसिक शिक्षा विभाग पार्ट- (1) 1/834465/2024, दिनांक 27 दिसम्बर, 2024, के कम में मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को सोधित/अद्यतन किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.01.2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5, बेसिक शिक्षा, I/843429/2025, दिनांक 06 जनवरी, 2025 द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत अध्यापकों के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की नीति निर्गत की गयी है।

उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.03.2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तदोपरान्त शिक्षकों के पारस्परिक अन्तः एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही हेतु निर्देश प्रेषित किये जायेंगे। संलग्नक-उक्तवत ।