27 March 2025

1.85 लाख बच्चों का आरटीई से प्रवेश

लखनऊ। प्रदेश में नए शैक्षिक सत्र में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 1,85675 छात्र और छात्राओं को निजी स्कूलों में दाखिला मिलेगा। स्कूलों में दाखिले के लिये चार चरण की प्रक्रिया में प्रदेश भर के अभिभावकों ने 3,34953 आवेदन किये थे। इसमें सत्यापन के बाद 252269 सही पाए गए। लॉटरी के जरिये 1,85675 बच्चों के स्कूल आवंटित किये। स्कूलों को 31 मार्च तक दाखिले देने हैं, 60 फीसदी के दाखिले हो पाए हैं।



समग्र शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि पहली बार शैक्षिक सत्र शुरू होने के पहले आरटीई प्रक्रिया पूरी हो गई है।

ये भी पढ़ें - प्रधानाध्यापक निलंबित तो बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला, परीक्षा देने से किया इनकार, शुरू हुई जांच

ये भी पढ़ें - *चीन में स्कूल प्रारंभ होने के पहले बच्चो को इस तरह की फिल्म दिखाई जाकर बताया जाता है कि उनके माता /पिता या परिवारजन कितनी जोखिम से उनके लिए पैसा कमाते है जिससे कि वे अपनी अगली पीढ़ी को भी [younger generation को] motivate प्रेरित कर सके 👍🏻👍🏻👍🏻*