अशिक्षित से 12 गुना अधिक शिक्षित बेरोजगार

 

शिक्षा की नगरी प्रयागराज में अशिक्षित से कई गुना अधिक शिक्षित बेरोजगार एक अदद नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2024 में अशिक्षित से 12 गुना अधिक शिक्षित बेरोजगार नौकरी की कतार में लगे थे। बेरोजगारी का दंश शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं। जिले में जनवरी से दिसंबर 2024 तक 12,120 शिक्षित जबकि 2,069 अशिक्षित बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया था। पूर्व के पंजीकरण को जोड़ लें तो कुल 1,71,693 बेरोजगार पंजीकृत हैं। इनमें अशिक्षित बेरोजगारों की संख्या 13,042 जबकि शिक्षित बेरोजगारों की संख्या इससे 12 गुना अधिक 1,58,651 है।



स्नातक करने वालों के सर्वाधिक पंजीकरण एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कराने वाले 14,189 बेरोजगारों में सर्वाधिक 3809 स्नातक योग्यताधारी हैं। इंटर पास 2408, हाईस्कूल पास 775, परास्नातक 989, डिप्लोमा 1313, कक्षा दस से कम 1640 जबकि अन्य व्यवसाय में प्रशिक्षित 438 ने पंजीकरण कराया है। पुरुषों की तुलना में तकरीबन एक चौथाई महिला बेरोजगारों ने ही पंजीकरण कराया है। पुरुष बेरोजगारों की संख्या 11281 जबकि महिला 2908 हैं।

40 साल से अधिक उम्र में खोज रहे नौकरी


ऐसा नहीं है कि सिर्फ कम उम्र के युवाओं को ही नौकरी की तलाश हैं। आधी उम्र बीता चुके हजारों लोग भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण पर गौर करें तो 4528 बेरोजगार ऐसे हैं जिनकी आयु 40 वर्ष पार कर चुकी है लेकिन नौकरी की तलाश खत्म नहीं हुई है।


वर्षवार बेरोजगारी के आंकड़ों पर एक नजर


2021 193093


2022 163946


2023 172787


2024 171693