यूपी में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेंगे :योगी

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी। इसके लिए सरकार हर साल एक लाख युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये का लोन दे रही है।


ये भी पढ़ें - AFFIDAVIT ON BEHALF OF NCTE IN COMPLIANCE OF ORDER DATED 27.02.2025 PASSED BY THIS HON'BLE COURT:पदोन्नति में टीईटी मामले में इस एफिडेविट के सिर्फ अंतिम पैराग्राफ पढ़ कर भी समझा जा सकता है। धुंध साफ कर दी है ncte ने।

ये भी पढ़ें - बिहार में बीएड वालों के लिए ब्रिज कोर्स की सूचना

बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत कार्यक्रम में योगी ने गोरखपुर, बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ का ऋण और ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षुओं को टूलकिट दिया। सीएम ने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दी जा रही सौगात उन्हें उद्यमी बनने में मदद करेगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को प्रारंभ की। इससे पूरे वर्ष भर में एक लाख नए उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन अब तक 2.54 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इसमें करीब एक लाख से ज्यादा आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं।


● 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत


● 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ वितरित किया जा चुका


● इस साल का लक्ष्य 31 मार्च तक जरूर पूरा करना है।


सबसे लोकप्रिय स्कीम बन चुकी है ओडीओपी


योगी ने बताया कि 24 जनवरी 2018 को यूपी के पहले स्थापना दिवस पर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट स्कीम लागू की। यह आज देश की सबसे बड़ी, लोकप्रिय स्कीम बन गई है। यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है। हमारा युवा अब नौकरी दे रहा है। हर यूनिट में एक से 10 लोगों को कार्य दे सकता है। तीन करोड़ से अधिक युवाओं को काम दे रही है।


युवाओं के विजन को धरातल पर उतारेंगे


सीएम ने कहा कि जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी युवाओं की ऊर्जा पर विश्वास था। हमें पता था कि कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार प्रारंभ करना चाहते, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने तय किया कि युवाओं की मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे, बल्कि उनके विजन को धरातल पर उतारेंगे। व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे।