20 February 2025

प्रमोशन TET vs Non TET सुप्रीम कोर्ट अपडेट by हिमांशु

 




👉पदोन्नत्ति मैटर ~ 

RTE act का intrepretation होगा सर्वप्रथम यानी अल्प-संख्यक संस्थानों को लेकर महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के दो भिन्न यानी controversial आदेश हैं जिनमे एक में लागू करने को कहा है और एक में नही , दूसरा पदोन्नत्ति में TET की अनिवार्यता। 


👉पदोन्नत्ति मैटर ~ 

जो मैं पहले बताया था वही बात सुप्रीम कोर्ट जानना चाह रही है कि पदोन्नत्ति एक प्रकार की नई नियुक्ति है या नही? 

आपको नया नियुक्ति पत्र मिलता है फिर पदोन्नति नवीन नियुक्ति नहीं ऐसा कैसे ? 


पदोन्नत्ति एक पायदान से दूसरे पायदान पर जाने का तरीक़ा तो है ही।

बहुत साफ़ कर दिया है कि पहले पायदान के लिए आप डिप्लोमा डिग्री और टेट सब चाह रहे हैं लेकिन अगले पायदान पर जाने के लिए? 

क्या दूसरे पायदान पर आप सीधे इन सबके बिना जा सकते हैं ? 


👉अगले गुरूवार जो याचिकाकर्ता हैं उन्होंने कहाँ कहाँ से डिप्लोमा डिग्री ली है उसका डेटा मँगाया है जो कि NCTE Norms & conditions के साथ परखा जाएगा और बताना होगा कि उन्हें TET से क्यों राहत दी जाए | 

इतनी बात अपने आप में साफ़ करती है पदोन्नत्ति में TET लागू होगी 

#rana