27 February 2025

DIOS ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता परखी

 बदायूं,। डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने मंगलवार ब्लाक जगत क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया l निरीक्षण में स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली l उन्होंने कई बच्चों से सवाल पूछ कर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा और उसमें सुधार लाने के भी निर्देश दिए l डीआईओएस ने अपार आईडी बनवाए जाने और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए l इधर,जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव ने भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया l




जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार सुबह संविलियन विद्यालय लखनपुर, प्राथमिक विद्यालय शोभनपुर, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया का निरीक्षण किया l डीआईओएस ने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन के बारे में जानकारी ली l उन्होंने कई बच्चों से मेन्यू के अनुसार भोजन दिए जाने के बारे में पूछा l बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें रोजाना निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही एमडीएम दिया जाता है l डॉ. प्रवेश कुमार ने कई बच्चों से सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता को भी परखा l कुछ बच्चों ने उनके सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया तो कुछ बच्चे जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए l डीआईओएस ने सभी स्कूलों में शिक्षकों ,अनुदेशक और शिक्षामित्र की उपस्थिति को भी देखा l बोर्ड परीक्षा में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उनके बारे में भी जानकारी ली l उन्होंने अपार आईडी के बारे में जानकारी ली और कहा कि शत प्रतिशत बच्चों की अपार आईडी बनाई जाए l उन्होंने प्रधानाध्यापको और उपस्थित शिक्षकों को और भी कई निर्देश दिए l जिला विद्यालय निरीक्षक के निरीक्षण से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इधर, जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया का निरीक्षण किया l