कर्मचारी और शिक्षक आठ को देंगे विधायक को ज्ञापन

 Primary ka master news


 फतेहाबाद। सभी विभागों के कच्चे, पक्के कर्मचारी व शिक्षक 8 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन कर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया को ज्ञापन सौंपेगे। फतेहाबाद, भूना व भट्टू ब्लाक के कर्मचारी व शिक्षक आठ फरवरी को सुबह 10 बजे बिजली घर में एकत्रित होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए एमएलए प्रतिष्ठान पर जाकर ज्ञापन सौंपेंगे।





खंड प्रधान राजपाल मिताथल, भूना प्रधान संजय जांडली, भट्टू प्रधान हरपाल हुडडा ने बताया कि इसके बाद भी अगर उनकी समस्याएं हल नहीं हुई तो 15-16 फरवरी को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पर दो दिन का धरना दिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 50-55 की उम्र व 25 साल की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त का पत्र वापसी लेने, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित करने, पिछले वेतन आयोग में रह गई विसंगतियों को ठीक करने, पांच हजार रुपये प्रतिमाह अंतरिम राहत देने के लिए विधानसभा में चर्चा करके सभी विभागों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।


इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, पक्के कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते सुविधाएं व सेवा सुरक्षा दी जाए। दो साल की सेवा के आधार पर सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों व शिक्षकों को नियमित करने की नीति बनाई जाए। हटाएं गए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को समायोजित किया जाए। कच्चे कर्मचारियों पर समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए।