मुस्लिम कर्मियों को रमजान पर छुट्टी, इस राज्य ने लिया फैसला


हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को दफ्तर से एक घंटे पहले छुट्टी देने का फैसला किया है। भाजपा ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि हिंदु त्योहारों के मौके पर ऐसा फैसला क्यों नहीं लिया जाता है। 


ये भी पढ़ें - गुरु जी बने लापरवाह, स्कूल की जिम्मेदारी उठा रहे नौनिहाल


भाजपा ने इस फैसले को तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि इस तरह की सुविधा कोई नई बात नहीं है। मालूम हो कि तीन मार्च से रमजान का महीना शुरू हो रहा जो 31 मार्च तक चलेगा। भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने रमजान के लिए पहले से छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन हिंदु त्योहारों को नजरअंदाज किया जाता है। एक्स पर पोस्ट में कहा कि सभी को समान अधिकार देना चाहिए, लेकिन सरकार का फैसला कुछ विशेष लोगों के लिए है।