बहराइच। समसा तरहा स्थित कॉलेज के विदाई समारोह से लौट रहे कक्षा नौ के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। साथ आ रहे छात्रों ने घरवालों को बताया कि चक्कर आने से किशोर खेतों में कंटीले तार पर गिर पड़ा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उसे मौत मृत करार दिया गया।
ये भी पढ़ें - शिक्षक का शव फंदे से लटकता मिला
रिसिया थाने के समसा तरहा गांव निवासी सोनू चौहान (14) पुत्र लवकुश पन्ना देवी इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ रहा था। सोमवार को फेयरवेल पार्टी थी। बच्चों ने डांस पार्टी भी रखी थी। अबीर गुलाल भी खेला। लगभग तीन बजे सोनू अन्य छात्रों के साथ पैदल घर आ रहा था। अचानक चक्कर आने से वह गिर कर बेहोश हो गया। सूचना पर परिजन उसने एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां मृत करार दिया गया। एएसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रधान का कहना है कि खेत किनारे ठोकर लगी, कंटीला तार चेहरे में लग गया। अस्पताल में मौत हो गई।