लखनऊ,। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी। कई चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण की परीक्षा के लिए तीन फरवरी से वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगे थे। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट uppbpb. gov.in से बिना किसी व्यवधान के डाउनलोड हो रहे हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो हेल्पलाइन नम्बर-8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है।
रेडियो संवर्ग भर्ती की मार्च में शारीरिक दक्षता परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती के तहत अभिलेखों व शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा मार्च के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में कराई जा सकती है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है।