प्रधानी से इस्तीफा दे सफाईकर्मी बनीं गीता


नागल (सहारनपुर)। प्रधान बनने के लिए जहां लोग अपने जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर और जमीन बेचकर लाखों रुपया पानी की तरह बहा देते हैं, वहीं सहारनपुर की नागल ब्लॉक की एक महिला प्रधान ने पति की मौत के बाद परिवार संभालने के लिए ग्राम प्रधान जैसे सम्मानित पद से इस्तीफा देकर पति की जगह मृतक आश्रित कोटे से सफाईकर्मी के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली। अब गांव में उपचुनाव हो रहा है और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


मामला गुडगजपुर गांव का है। यहां पंचायत चुनाव में गीता देवी को ग्राम प्रधान चुना गया था। गीता के पति रोहताश कुमार सफाई कर्मी थे, करीब आठ माह पूर्व रोहताश की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्राम प्रधान गीता देवी ने मृतक आश्रित कोटे के आधार पर नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया बात बन गई और गीता ने प्रधान के पद से त्यागपत्र देकर नौकरी ज्वाइन कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान का करीब एक साल का कार्यकाल अभी शेष है। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीति में अनिश्चत्ता है इसलिए बच्चों का भरण पोषण करने के लिए गीता देवी ने सराहनीय काम किया। गीता देवी को ग्राम प्रधान न सही पूर्व प्रधान का तमगा तो मिल ही चुका है।

जो जीवन भर साथ रहेगा।

ये भी पढ़ें - 10 दिन बाद स्कूल खुले, बढ़ी चहल-पहल, लेकिन फिर आया शाम को 12 तक बंद करने का आदेश

ये भी पढ़ें - आधार कार्ड के चक्रव्यूह में बच्चों की अपार आईडी

ये भी पढ़ें - प्रदेश के 150 शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर

नामांकन प्रक्रिया शुरू

गुडगजपुर में गीता के इस्तीफे के बाद प्रधान पद के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। गुडगजपुर में प्रधान पद सहित नागल ब्लॉक में कुल 9 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।


19 फरवरी को होगा मतदान

निर्वाचन अधिकारी बिजेंद्र बालियान ने बताया कि गुडगजपुर में प्रधान पद सहित बढेडी कोली, मनोहरपुर, खटोली, सरसीना, नन्हेड़ा टीपटान, जोला डिंडोली व चंदेना कोली में एक-एक सदस्य तथा गंगदासपुर जट्ट में दो सदस्यों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 10 फरवरी को इनकी जांच होगी और 11 फरवरी को 3 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन तथा 19 फरवरी को मतदान होगा व 21 फरवरी को मतगणना की जाएगी।

मेरे बच्चे अभी छोटे हैं। उनके लालन-पालन के लिए नौकरी जरूरी है। इसी के चलते प्रधान पद से इस्तीफा देकर पति के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे में सफाईकर्मी की नौकरी को चुना। परिवार के लिए मुझे यह फैसला जरूरी लगा। - गीता देवी, पूर्व प्रधान