बेसिक शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया सरल करने का परिषद में उठा मुद्दा

लखनऊ। विधान परिषद में नियम 110 के तहत एमएलसी विजय बहादुर  पाठक व दिनेश कुमार गोयल ने बेसिक शिक्षकों की तबादला नियमावली को  सरल और पारदर्शी बनाए जाने का मुद्दा उठाया।




 सदस्यों ने कहा कि एक से  दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया जटिल है। तबादले की अनिश्चितता के कारण  शिक्षक अपनी दीर्घकालीन योजनाओं को साकार नहीं कर पाता है। कई बार  पति-पत्नी और माता-पिता अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। सरकार को  शिक्षकों और उनके परिवार की स्थिति को देखते हुए शिक्षिका को उसके बच्चों  तथा पति के साथ एक ही स्थान पर तैनाती पर विचार करना चाहिए।