नई दिल्ली,
। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी चार मई को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई, जो सात मार्च को समाप्त होगी। वर्ष 2024 में 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। एनटीए हर वर्ष मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 1,08,000 सीटें हैं। इनमें से 56 हजार सीटें सरकारी अस्पतालों में और 52 हजार सीटें निजी कॉलेजों में हैं। दंत चिकित्सा, आयुर्वेद में स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए भी नीट परिणामों का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें - नई शिक्षा नीति के खिलाफ डीएमके के आंदोलन को अखिलेश का मिला साथ
ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों के आठ लाख बच्चों का निपुण टेस्ट 17 से
ये भी पढ़ें - सिपाही भर्ती : अभ्यर्थियों को दोहरी चेकिंग के बाद मिलेगा परीक्षा केंद्रों में प्रवेश