आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनें नियम

लखनऊ। तमाम विभागों में आउटसोर्संग से आए कर्मचारी शासकीय कार्य कर रहे हैं। बावजूद सरकार इन लाखों कर्मचारियों के लिए नियमावली जारी नहीं कर पा रही है। शासन स्तर से बरती जा रही लापरवाही से कर्मचारियों में निराशा है। शुक्रवार को उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा,महामंत्री शरद चन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में सीएम को पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें - वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का जी0पी0एफ0 बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।