चन्दौसी (संभल)। थाना बनियाठेर के गांव नेहटा के संविलियन विद्यालय में गुरुवार दोपहर लोहे का गेट गिरने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई। वह अन्य बच्चों के साथ लोहे के गेट पर झूल रहा था। इसी दौरान कब्जे से उखड़कर गेट उस पर गिर पड़ा। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल के आगे शव रखकर जमकर हंगामा किया।