अपार आईडी बनाने में यह जिला बना प्रदेश में नंबर वन

 

अपार आईडी बनाने में कौशाम्बी प्रदेश में नंबर वन पर बना है। बीत चार दिनों से कौशाम्बी पहले पायदान पर बना है। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने इस सफलता पर बीईओ, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है।




परिषदीय स्कूलों के साथ ही निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी बनाई जानी है। इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा था। बीते चार दिनों से अपार आईडी बनाने में कौशाम्बी नंबर एक पर बना है। बीएसए ने बताया कि बीते तीन माह से जिला टॉप टेन में बना है। लगातार प्रयास से जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। पंजीकृत 3.74 लाख बच्चों में केवल 24.32 फीसदी बच्चों ही बचे हैं, जिनकी अपार आईडी बनाई जानी है। इन बच्चों के आधार कार्ड में समस्या है। इस वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है।