प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय नारायनपुर में कक्षा नौवीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा शहर के राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
बुधवार को नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य संत ने जीआईसी में बैठक कर प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के बारे में प्रधानाचार्य व शिक्षकों से चर्चा की। जीआईसी में 576 व जीजीआईसी में 341 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, जीजीआईसी प्रधानाचार्य गीता समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।