बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठने पर कार्रवाई को चलेगा अभियान

लखनऊ। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बाइक सवारों पर नकेल कसने की तैयारी है। बगैर हेलमेट बाइक सवारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। 




अब बाइक के पीछे बैठने वालों की भी चेकिंग की जाएगी। वह चाहे युवा हों या चार वर्ष की उम्र से ज्यादा के बच्चे हो, बाइक पर पीछे बैठने वाले सभी लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। एक दिन पहले संपन्न हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में तय हुआ कि आरटीओ और पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाएंगे। चेकिंग के दौरान पीछे बैठने वाले बच्चे से लेकर बड़े तक अगर हेलमेट नहीं पहने होंगे तो चालान होगा। सड़क दुर्घटनाओं में बगैर हेलमेट बाइक सवार ही सबसे ज्यादा हताहत हो रहे।

ये भी पढ़ें - जनपद में child Tracking syste हेतु प्रति बच्चा ₹ 3 और Budget for MIS Udise+ हेतु प्रति बच्चा ₹ 2 का लिमिट निर्धारित हुआ

ये भी पढ़ें - संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।