प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम जारी करने में हो देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।
आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम परीक्षा के आयोजन के 43वें दिन जारी कर दिया था, जबकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के आयोजन को सोमवार को 58 दिन पूरे हो गए। दो महीने पूरे होने -जा रहे हैं और अभ्यर्थियों को रिजल्ट - का इंतजार है। आयोग के कैलेंडर में
पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 29 जून को प्रस्तावित की गई है।
इससे पूर्व आयोग ने पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की थी और इसका परिणाम 26 जून 2023 को घोषित कर दिया था।
इस परीक्षा के लिए 565459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 345022 अभ्यर्थी (61 फीसदी) प्रांरभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, 22 दिसंबर 2024 को हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 42 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।