प्रमोशन मुद्दा अब मा० सर्वोच्च न्यायालय में ~ rana

 प्रमोशन मुद्दा अब मा० सर्वोच्च न्यायालय में ~ 



जैसा कि आपको बताया गया था कि पदोन्नत्ति वाले मुद्दे में पार्टी बन रहा हूँ ठीक वैसा किया है । 

कल हमारी तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद नंदन जी बहस करेंगे जिसमें टेट उत्तीर्ण के साथ ही पदोन्नत्ति हो को प्रमुखता से रखा जाएगा और उत्तर प्रदेश में लगभग एक साल से चल रहे स्थागनादेश पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार को पदोन्नत्ति हेतु दिशा निर्देश करवाने का प्रयास किया जाएगा। 

#rana 

नोट :- डोली NCTE के हलफ़नामे पर अभी भी rely कर रही/रहा  हैं उन्हें समझाओ कि NCTE का हलफ़नामा अब किसी भी हाल में फ़ायदेमंद न हैं क्योंकि हमारी याचिका में ultra-vires ही NCTE द्वारा दिए गये clarification पर है जिसको मद्रास उच्च न्यायालय ने जजमेंट के para 100 में लिखाया था, उलटा डोली जी से अब गोरखपुर वाले नॉन टेट के समर्थक जवाब माँगे जिन्हें डोली ने बरगलाकर कहीं का नहीं छोड़ा। 😅  बाक़ी डोली से मज़े लो ये पागल हो गई/गया है