शिक्षकों का जीपीएफ अपलोड करने के निर्देश

 

स्कूल शिक्षा महानिदेशालय नेप्रदेश के सभी परिषदीय शिक्षकों का जीपीएफ बैलेंस को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।



स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में विभाग के सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों को भेजे पत्र सर्कुलर में कहा है कि जीपीएफ बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी और कहा गया था कि पोर्टल पर अपलोड का कार्य पूर्ण होने पर उसकी पूर्णता का प्रमाण-पत्र संकलित कर स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को तय तिथि तक भेज दिए जाएं लेकिन अब तक इस संबंध में की गई कार्यवाही की आख्या अब तक प्रस्तुत नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें - ARP में आवेदन कर रहे हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें....

ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 08 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 07 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

अत अन्तिम रूप से संबंधितों को निर्देश दिया गया है।


निर्देशित किया जाता है कि सभी शिक्षकों का जीपीएफ बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कराने की कार्यवाह-ी पूर्ण कराकर 25 फरवरी से पूर्व कृत कार्यवाही स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को अवगत कराएं।