15 February 2025

यूपी के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की निपुणता परखेंगे डीएलएड प्रशिक्षु

 

महराजगंज, । परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व गुणवत्ता सुधार के लिए विद्यालयों पर डीएलएड प्रशिक्षु को लगाया गया है। डीएलएड प्रशिक्षु 17 फरवरी से स्कूलों पर जाकर निपुणता परखेंगे। संतोषजनक उत्तर मिलने पर ही विद्यालयों व बच्चों को निपुण माना जाएगा।




डीएलएड प्रशिक्षु प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों पर भ्रमण करेंगे। प्रत्येक डीएलएड प्रशिक्षु को 250 रूपये प्रति विद्यालय की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। डीएलएड प्रशिक्षु कक्षा एक व दो के के आकलन के लिए निपुण लक्ष्य एप पर छात्र-छात्राओं के नाम रेंडम रूप से प्रदर्शित करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा एक विद्यालय के 24 छात्र छात्राओं का निपुण एप पर ऑकलन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कक्षा से 12 छात्र-छात्राओं नाम लिया जाएगा। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 24 से कम होने पर सभी विद्यार्थियों का आकलन किया जाएगा। आकलन करने प्रशिक्षु डीएलएड द्वारा अपने स्मार्ट फोन, टेबलेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा।



वीडियो काल से आंकलन का होगा सत्यापन


विद्यालय पर डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा आकलन कार्य की निगरानी भी की जाएगी। आंकलन करते समय डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा किसी भी अध्यापक से सही उत्तर के लिए मदद नहीं लिया जाएगा। आकलन तिथि को विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षु के पास वीडियो काल भी किया जाएगा।


ये होंगे निपुण विद्यार्थी घोषित


भाषा व गणित दोनों विषयों के लिए निर्धारित प्रश्नों में से अलग-अलग 75-75 प्रतिशत प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाने पर विद्यार्थी को निपुण विद्यार्थी घोषित किया जाएगा। किसी विद्यालय पर पारदर्शिता पूर्वक आंकलन नहीं किए जाने पर उस विद्यालय का फिर से आंकलन किया जाएगा।


निपुण सम्मान दिवस में सम्मानित होंगे शिक्षक


निपुण का कार्य पूरा होने के बाद निपुण सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में सभी निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।