मैनपुरी के बेवर के थाना क्षेत्र के गांव कांसेपुर स्थित सुभाष चंद्र इंटर काॅलेज में प्रबंधक और शिक्षक ने 12वीं के एक छात्र की पिटाई कर दी। छात्र ने पूर्व की रंजिश के चलते पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव धुबिया के रहने वाले शिवओम दुबे ने थाने में तहरीर दी थी। बताया था कि वह कांसेपुर स्थित सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। शनिवार को स्कूल प्रबंधक सुभाष चंद्र यादव और शिक्षक रमाकांत ने पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ समय पहले उनके भाई से भी आरोपियों की कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह उन्हें पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल कराने के बाद आरोपी स्कूल प्रबंधक और शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।